कोरोना संक्रमण का कहर जारी: लगातार दूसरे दिन कोरोना के छह हजार से ज्यादा नए मरीज आए सामने
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,155 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 31,194 पर पहुंच गया है। वहीं इस दौरान 9 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई। भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। आज शनिवार 08 अप्रैल 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 31,194 के आसपास बनी हुई है। 07 अप्रैल 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 थी, जबकि 06 अप्रैल को इनकी संख्या 25,587 दर्ज की गई थी। इससे पहले 07 अप्रैल को 6,050 नए मामले सामने आए थे, जबकि 06 अप्रैल को 5,335 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे। न केवल भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार