मीडिया संगठन की बैठक मे श्रावण कामङे को बिछुआ तहसील का अध्यक्ष चुना गया
छिंदवाड़ा। मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी के आदेश अनुसार छिन्दवाडा जिला की सभी तहसील और शाखा में कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। छिन्दवाडा जिलाध्यक्ष मनेश साहू द्वारा बिछुआ तहसील में नई कार्यकारिणी के गठन हेतु वन विभाग विश्राम गृह जाखावाडी गोनी में संगठन के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं हेमराज मांडेकर (प्रदेश कार्यकारिणी) सदस्य की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बिछुआ-खमरा-खमारपानी क्षेत्र के पत्रकार उपस्थित हुए और सभी ने सर्वसम्मति से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हमेशा सच्चाई को अपनी कलम की पहचान से आम जनता से लेकर शासन-प्रशासन तक जागरूक करने वाले पत्रकार श्रावण कामडे को मीडिया संगठन बिछुआ तहसील अध्यक्ष सर्वसम्मति के साथ नियुक्त किया गया। मो.शकील कुरैशी (सोनु) को जबलपुर संभागीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला कार्यकारिणी सदस्य-जितेन्द्र सोनी को बनाया गया व बिछुआ तहसील की कार्यकारिणी टीम गठित की गई। बैठक में प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष-जितेंद्र सिंह ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमराज माडेंकर, जिलाध्यक्ष मनेश साहु, जिला महासचिव राजकुमार सोनी, जिला कोषाध्यक्ष अमित सोनी, जिला सदस्यता प्रभारी राकेश चन्द्रवंशी, कमलकांत साहु(पिंटु), श्रावन कामडे, अर्जुन कामडे, मुकेश कुरोठे, शकील कुरैशी(सोनु), जितेंद्र सोनी, शुभम् नामदेव, आशीष माहोरे, राजेन्द्र चौरिया, शिवा जी चौरिया आदि पत्रकार बैठक में सम्मिलित हुए सभी ने नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष श्रावण कामडे को बधाई शुभकामनाएं दी।
Tags
विविध समाचार