बैनामे की जमीन पर महिला की गङी नजर, फर्जी मुकदमे में भू मालिक को फंसाने की दे रही धमकी
सुल्तानपुर। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के मिठने पुर का पूरे रिखी निवासी राधेश्याम दूबे का आरोप है कि गाटा संख्या 277 जोकि मिठने पुर ग्राम सभा में स्थित है इनके द्वारा वर्ष 2016 में रामलाल से जमीन को खरीदा था किंतु अब उस जमीन पर एक महिला की नजर पड़ गई है और जमीन पर कब्जा करने के लिए हर भरसक प्रयास में महिला जुट गई है पीड़ित राधेश्याम का कहना है कि महिला जमीन पर कब्जा करने मैं जब सफल नहीं हो पा रही है तो फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है जिससे राधेश्याम व उसके परिवार में काफी डर व्याप्त हो गई है जमीन मालिक राधेश्याम ने उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है की महिला उसे कभी भी फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रच सकती है जिससे राधेश्याम के बच्चों का भविष्य में जा सकता है महिला के इस कृत्य की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है देखने की बात यह है कि इस जालसाज महिला अपने मंसूबों में कामयाब रहती है या फिर पीड़ित को न्याय मिलता है।
Tags
विविध समाचार