बढ़ती गर्मी व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत भण्डारण केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण

बढ़ती गर्मी व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत भण्डारण केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण

केएमबी रुखसार अहमद

सुलतानपुर 20 अप्रैल। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा गुरूवार को हीटवेब-बढ़ती गर्मी व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने हेतु विद्युत भण्डारण केन्द्र सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्टोर रूम, विद्युत ट्रांसफार्मर मरम्मत कक्ष, बिजली घर सहित आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) मरम्मत कार्यशाला निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता से कार्यशाला के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने ट्रांसफार्मर रिपेयर की प्रक्रिया के बारे में सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता से पूंछ-ताॅछ की। सहायक अभियन्ता विद्युत कार्यशाला उप खण्ड सुलतानपुर मनोज कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यशाला में विभिन्न क्षमता के कुल 156 ट्रांसफार्मर रिपेयर होकर तैयार रखे हुए हैं, इन्हें जहाँ भी जरूरत पडे़गी वहां आवश्यकतानुसार भेजा जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान में कार्यशाला में कुल-113 ट्रांसफार्मरों का मरम्मत किया जा रहा है इन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा। कार्यशाला में 02 अवर अभियन्ता, 02 टेक्निशियन व कुछ संविदा कर्मी कार्य करते हुए पाये गये। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा विद्युत भण्डारण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान भण्डारण गृह में कुल-78 ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखे हुए पाये गये। इसी प्रकार भण्डारण गृह में तार, खम्भे, लाइन मैटेरियल काफी मात्रा में मौजूद पाया गया। अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि भण्डारण गृह से जिस भी विद्युत सब स्टेशन को या कहीं भी किसी विद्युत सम्बन्धी सामग्री की जरूरत पड़ती है, तो यहाँ से उपलब्ध कराया जाता है। यह सभी चीजें आनलाइन पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी तरीके से उपलब्ध करायी जाती हैं।जिलाधिकारी द्वारा 32 के.वी.ए. सप्लाई केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर 225 के.वी.ए. व 400 के.वी.ए. क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित तैयारियों को पहले से ही चुस्त दुरूस्त रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में विद्युत आपूर्ति को बहाल रखा जा सके। उन्होंने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत व बढ़ती गर्मी के कारण विद्युत खपत में वृद्धि के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियों पहले से करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता सुलतानपुर राकेश प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम गौरव तिवारी, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता परीक्षण एवं मीटर आशीष तोमर, सहायक अभियन्ता विद्युत कार्यशाला उप खण्ड सुलतानपुर मनोज कुमार यादव, सहायक अभियन्ता मरम्मत कार्यशाला सचिन गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال