तपती धरती झुलसाता आसमान, रोक न सका गोमती मित्रों का श्रमदान
सुल्तानपुर। तन को झुलसा देने वाली इस गर्मी में भी यदि गोमती मित्रों ने अपना श्रमदान जारी रखा है तो इसे केवल संकल्प की पराकाष्ठा कहा जा सकता है, जिस धूप में किसी के लिए भी 5 मिनट खड़ा होना दुश्वार है उसी तपती धूप में गोमती मित्रों ने 9:30 तक लगातार श्रमदान करके पूरे तट परिसर और सीता उपवन को साफ सुथरा कर दिया। यहां तक की नदी की लहरों में प्रवाहित हुई ऐसी सामग्री जो श्रद्धालुओं के लिए कष्टप्रद हो सकती हैं उन्हें भी लहरों से निकाल कर बाहर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन बड़े ही गर्व के साथ कहते हैं की गोमती मित्रों ने कभी रुकना और थकना सीखा ही नहीं है। यही वजह है जो 12 वर्षों से निरंतर यह यात्रा गतिमान है। श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, राकेश मिश्रा, मुन्ना सोनी, आलोक तिवारी, ओमप्रकाश कसौधन, सुनील कसौधन, विशंभर सोनी, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह, सुजीत कसौधन, तेजस्व पाण्डेय, आयुष, प्रांजल, अभय, तुषार, हैप्पी, दीपू,अंश, आभास आदि।
Tags
विविध समाचार