अमृत सरोवरों पर "सेल्फी विद अमृत सरोवर" कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुलतानपुर 24 अप्रैल। जनपद में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर दिनांक 22 अप्रैल 2023 को समस्त पूर्ण 165 अमृत सरोवरों पर "सेल्फी विद अमृत सरोवर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी यथा मनरेगा श्रमिक, ग्रा०रो0से0, महिला मेट, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, एसएचजी की दीदियां, वीसी सखी के साथ-साथ जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुये गोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, नदी, तालाब एवं वर्षाकाल में जल संचयन पर परिचर्चा किया गया, जिसे ट्विटर पर ट्वीट करते हुये सोशल मीडिया पर (सेल्फीविदअमृतसरोवर हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्दीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री आदि के हैण्डल को टैग करते हुये) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Tags
विविध समाचार