सपा नेता गुलशन यादव समेत पांच पर छेड़खानी और लूट का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़। पड़ोस की महिला के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने के आरोप में सपा नेता गुलशन समेत पांच अन्य अज्ञात पर पर छेड़खानी और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज होने से कुंडा से सपा उम्मीदवार सीमा यादव के पति गुलशन की मुश्किलें बढ़ गई है। महिला ने घर में घुसकर मारपीट, लूट, छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला ने कपड़े फाड़ने का भी सपा नेता गुलशन पर आरोप भी लगाया। पीड़ित महिला गुलशन यादव के पड़ोस की रहने वाली है।महिला की शिकायत पर कुंडा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमा दर्ज होने से पंचायत चुनाव का माहौल गर्म हो गया है।
Tags
अपराध समाचार