गैंगवार की डर से अतीक-अशरफ के हत्यारों को नैनी से प्रतापगढ़ जेल में किया गया शिफ्ट
प्रयागराज/प्रतापगढ़। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात 10:35 बजे हत्या कर दी गई। शूटर्स अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था। नैनी जेल में अतीक का बेटा अली अहमद कैद है। ऐसे में गैंगवार के खतरे को देखते हुए अतीक-अशरफ के तीनों शूटर्स को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों शूटर्स कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं। शूटर्स को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाई है। कुछ देर में इस पर सुनवाई होनी है। रिमांड अर्जी मंजूर होने के बाद एसटीएफ तीनों शूटर्स से पूछताछ करेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले पूछताछ में हमलावरों के मेरठ कनेक्शन सामने आए हैं। जिस पिस्टल से हत्या की गई, उसे मेरठ के ही अपराधी ने सनी को रखने के लिए दी थी।
Tags
अपराध समाचार