शांति एवं सुरक्षा के साथ अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज, प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद
सुल्तानपुर 22 अप्रैल। शहर के प्यारेपट्टी रोड स्थित ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई| नमाज के बाद लोगों ने देश में शांति एवं अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दी शहर वासियों को ईद की बधाई। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर के जिला सचिव एवं अयोध्या मंडल के प्रभारी अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मुस्तैद रहे। जिलाधिकारी जसजीत कौर, अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद, एसडीएम सी पी पाठक, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल आशीष कुमार उपाध्याय के साथ जिला सचिव अमर बहादुर सिंह समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा ईदगाह क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी करते हुए नमाज अदा कराई गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला सचिव अमर बहादुर सिंह को अलविदा की नमाज एवं ईद की नमाज अदा कराने में जिला प्रशासन को सहयोग देने के लिए धन्यवाद कहा एवं पूरी टीम के सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की। समिति के जिला सचिव अमर बहादुर सिंह ने जिले वासियों को ईद की बधाई दी और देश में अमन चैन की दुआ की। समिति के सह जिला सचिव आशीष कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल चंद्र अग्रहरी, लक्ष्मणपुर चौकी सचिव डॉ संतोष पाठक, मीडिया प्रभारी विनय सेन, कंप्यूटर प्रभारी मोहम्मद इस्माइल, संजय सिंह, राहुल सेठ, राजकुमार, डॉ राहुल, अनिल अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार