एक सप्ताह के बाद भी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त के बाहर
वाराणसी। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में दो आरोपी समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। समर सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी से जुड़े फोटो भी वायरल हो रहे। आत्महत्या मामला में एक अपडेट सामने आया है, जिसमें आकांक्षा दुबे का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. आकांक्षा दुबे मॉलीक्यूल बार में पार्टी करने गयी थी और वीडियो में आकांक्षा दुबे झूमते हुए नजर आ रही है, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वाराणसी के सौमेन्द्र होटल मैनेजर की मानें तो आकांक्षा दुबे 25 तारीख की रात करीब 8 बजे होटल से किसी पार्टी के लिए निकली और करीब 2 बजे होटल पहुंची, उनके साथ एक शख्स भी मौजूद था। हालांकि समाजवादी पार्टी की तरफ से सफाई दी गई और यह कहा गया कि समर सिंह अगर आरोपी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, फोटो कोई भी किसी नेता के साथ खिंचवा सकता है। दरअसल, वाराणसी के सौमेन्द्र होटल में भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बीते 25 मार्च की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आकांक्षा दुबे पिछले 2 दिनों से इस होटल में ठहरी हुई थीं। वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी पहुंची थीं।होटल सौमेन्द्र के 105 नंबर कमरे में आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाई थी। उस कमरे को पुलिस ने सीज कर दिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, तो वहीं होटल सोमेंद्र पर भी बिना लाइसेंस के होटल चलाने की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।
Tags
अपराध समाचार