चढ़ते पारे और तपती धूप के बावजूद गोमती मित्रों ने जारी रखा स्वच्छता श्रमदान
सुल्तानपुर । पारा लगातार चढ़ता जा रहा है और धूप सवेरे 7:00 से ही सर पे चढ़ जाती है लेकिन गोमती मित्रों के हौसले पर कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने हर रविवार होने वाला साप्ताहिक श्रमदान प्रातः 6:00 से सीता कुंड धाम पर बदस्तूर जारी रखा। प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदद ने कहा की बारह वर्षों से गोमती मित्रों को किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका मकसद है पौराणिक धामों की स्वच्छता एवं मां गोमती की अविरल धारा जिसके लिए वे तन मन से समर्पित रहते हैं। तीन घंटे अनवरत मेहनत करते हुए सुबह नौ तक पूरे धाम परिसर और तट परिसर को साफ सुथरा कर दिया गया। साथ ही सायंकाल होने वाली आरती के लिए भी पूरी तैयारी मुकम्मल कर दी गयी। श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, राकेश मिश्रा(अधि.), आलोक तिवारी, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, मुन्ना पाठक, अजय प्रताप सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, सुजीत कसौधन, अर्जुन यादव, तेजस्व पाण्डेय वासु, राज, आयुष, तुषार, अभय, लकी, हैप्पी, दीपू, सचिन आदि।
Tags
विविध समाचार