अभियां कलां कें काली माता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
सुल्तानपुर। भदैया नवरात्रि वा रामनवमी के शुभ अवसर पर भदैया क्षेत्र कें अंतर्गत अभिया कलां ग्राम सभा कें काली माता मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया। समापन के बाद कन्या भोज के बाद हवन पूजन का आयोजन किया गया। कन्या भोज के बाद शुक्रवार को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां दूर दराज से आने जाने वालों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद का वितरण देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर काली माता मंदिर के अध्यक्ष दिब्यांशु शुक्ला के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां आदर्श त्रिपाठी, पवन भार्गव एडवोकेट, रवि पाण्डेय एडवोकेट, चंद्र कांत पाण्डेय अनन्त राम दुबे, कमलेश शुक्ला शिक्षक, बैजनाथ मौर्य, अजय तिवारी, सौरभ त्रिपाठी, सागर शुक्ला, अमित शुक्ला शिक्षक, लवलेश दुबे, राजेश शर्मा, श्याम धारी सोनी, सर्वेश दुबे व भारी संख्या में ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार