राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित
सुलतानपुर 17 अप्रैल। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर जय प्रकाश पाण्डेय के निर्देशन में 13 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सोमवार को सायं 4ः30 पर अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत सुल्तानपुर त्रिभुवन नाथ पासवान के विश्राम कक्ष में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर अभिषेक सिंहा की उपस्थिति में जनपद सुलतानपुर व अमेठी के समस्त बैंकों के अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक जनपद सुलतानपुर के लीड बैंक मैनेजर एवं समस्त बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित हुए, समस्त बैंक अधिकारियों को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद नियत करते हुए निस्तारित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Tags
विविध समाचार