सीएम राइस स्कूल में प्रवेश पाने वाले विधार्थियों को अतिथियों ने तिलक लगाकर किया स्वागत
बिछुआ। बिछुआ के ग्राम खमारपानी के सीएम राइस विधालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी, प्राचार्य आर के पाटिल, सरपंच अर्चना परतेती, पीटीए अध्यक्ष सुरेश साहु, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेश परतेती, एसएमडीसी अध्यक्ष सुखराम पटेल, उपसंरपच नंदकिशोर साहु, सुरेंद्र चौधरी, विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य विभाग) असलम खान, पत्रकार सुनील साहु ने मां सरस्वती जी प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना कर की। प्राचार्य आर के पाटिल ने सीएम राइज विधालय में केजी वन, केजी टू और कक्षा पहली में प्रवेश चयन प्रकिया और विद्यालय की आगामी गतिविधियां और उद्देश्य विस्तृत जानकारी अतिथि और पालकगण अवगत कराया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा प्रवेश प्राप्त बच्चों तिलक लगाकर और पाठ्य सामग्री प्रदान कर प्रवेश उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम प्रमुख रुप अरूण चौधरी, मधु देशमुख, एच आर धारपुरे, बीएल पांठे, एमएल चौपडे, जीएम डोंगरे, राजेंद्र चौधरी, मनोज कालपाड़े, अरविंद पटेल सहित पालकगण और प्रवेश प्राप्त बच्चे उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार