जिलाधिकारी द्वारा रवी फसल गेहूँ की स्वयं अपने हाथों से क्राप कटिंग कर किया गया शुभारम्भ
सुलतानपुर 08 अप्रैल। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा शनिवार को तहसील सदर, ग्राम सभा अंगनाकोल, विकास खण्ड कूरेभार के अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या-262 क्षेत्रफल 43.3 वार्गमीटर, वंशीधर सुत नसीबदार के रवी फसल गेहूं की स्वयं अपने हाथों से क्रॅाप कटिंग कर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा क्राप कटिंग किये गये रवी फसल गेंहू की तौल करायी गयी, जिसका वजन 13.850 कि.ग्रा. था, जो मानक के अनुरूप पायी गयी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कपिल, लेखपाल अयोध्या सिंह सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
Tags
कृषि समाचार