एक दिवसीय भ्रमण पर प्रतापगढ़ व प्रयागराज गए बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण को खूब सराहा
लम्भुआ। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदूपारा एवं प्राथमिक विद्यालय गजापुर लम्भुआ में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को विद्यालय की शिक्षिकाओं ने शैक्षिक भ्रमण हेतु प्रतापगढ़ व प्रयागराज ले जाया गया। शैक्षिक भ्रमण की बस को हरी झंड़ी दिखाकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने रवाना किया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब स्मारकों का एतिहासिक महत्व और उनकी खूबियों व उपयोगिता को खूब जानिएगा।भवन / किला व मूर्तियों की नक्काशी को भी देखकर आप अपने शैक्षिक ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास भी होगा।प्रधानाध्यापक अनीता कैथवास एवं बंदना पाण्डेय ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों के मानसिक विकास के उद्देश्य से शासन ने उन्हें महत्वपूर्ण ऐतिहासिक इमारतों व स्थलों से परिचित कराया जाता है।अंशू श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे केवल ऐतिहासिक स्थलों व इमारतों को केवल किताबों में ही देखकर यह जाते हैं किताबों में पढ़ी व देखीं गई गई इमारतों व स्थलों को जब प्रत्यक्ष रूप से देखते हैं तो उनका ज्ञानऔर बढ़ता है ।इस मौके पर अनीता कैथवास बंदना पाण्डेय अंशू श्रीवास्तव जयाशुक्ला उषा यादव आशीष यादव गरिमा सावित्री, खुशी शुभम चंदन अंकित आदि मौजूद रहे।
Tags
शिक्षा समाचार