ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डीपीआरओ ने दी बधाई
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का चुनाव प्रेरणा सभागार में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डीपीआरओ ने शुभकामना दी। संघ की ओर से डीपीआरओ को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रेरणा सभागार में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ शाखा सुल्तानपुर द्वारा द्विवार्षिक अधिवेशन की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी के रूप में राजेश सिंह, कृपाशंकर शुक्ला, संतोष मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। इन चुनाव अधिकारियों की देखरेख में जिला पंचायत अधिकारी संघ सुल्तानपुर का अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, मंत्री प्रेम लाल यादव, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष शारदा दुबे, प्रांतीय प्रतिनिधि मनोज कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष इंद्र देव शुक्ला, संगठन मंत्री राजभर पांडे को बनाया गया। संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सरकार और जनता के प्रति अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकास भवन के कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार