संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पंखे से युवक का शव मिलने से परिजनों एवं ग्राम वासियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है जहां सोमवार की सुबह एक युवक का शव घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकता देख परिवार वाले हैरान रह गए। तत्काल इस घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का नाम पप्पू निषाद पुत्र स्वर्गीय रामनरेश निषाद, उम्र 24 वर्ष की जानकारी प्राप्त हुई कि पप्पू निषाद ने घर के अंदर फांसी लगा ली है। तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार