कानपुर में अमृत सरोवर में नहाने के दौरान चार छात्रों की डूबकर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
कानपुर। नर्वल तहसील परिसर स्थित अमृत सरोवर में इण्टर कालेज से छुट्टी होने के बाद नहाने पहुंचे चार छात्रों की डूबकर मौत हो गई। चारों छात्रों की मौत की खबर सुन स्वजनों का बुरा हाल हो गया। बेटों के शवों के देख मां-बाप बहवास हो गए। चारो नर्वल स्थित एस डी मेमोरियल इण्टर कालेज से छुट्टी होने के बाद अमृत सरोवर के किनारे पहुंच गए और कपड़े उतारकर नहाने लगे। इसी दौरान एक-एक कर चारो डूब गए।बाहर बैठे एक बच्चे ने जब शोर मचाया तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारो को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। शनिवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद सेमरझाल निवासी सरोज कुमार का 15 वर्षीय बेटा सक्षम, प्रेम नारायण सविता का 13 वर्षीय बेटा अभय, कल्लू अवस्थी का बेटा 10 वर्षीय दिव्यांश व उमेश कठेरिया का बेटा 12 वर्षीय कृष्णा की तालाब में नहाते समय दर्दनाक मौत हो गई। सभी बच्चे स्कूल से साइकिल से गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ खोजबीन की तो लगभग आधे घंटे में गंभीर हालत में चारो को बाहर निकाला जा सका। नर्वल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रामादेवी स्थित काशीराम ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां चारो को मृत घोषित कर दिया गया। नर्वल एसडीएम गुलाब अग्रहरि व एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। इस दर्दनाक एवं हृदय विदारक घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है।
Tags
विविध समाचार