सुपुर्द-ए-खाक हुए माफिया अतीक और अशरफ, अतीक के दोनों बेटों और अशरफ की पत्नी ने दी मिट्टी
प्रयागराज। माफिया अतीक अह्मद और उसके भाई को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस से भारी पुलिस फोर्स के साथ परिवार अतीक और अशरफ का शव लेकर सुपुर्द-ए-खाक के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान पहुंच गया है। अतीक के दोनों नाबालिग बेटे एहजाम और अबान बाल सुधार गृह से कब्रिस्तान लाए गए। दूसरी ओर अशरफ की दोनों बेटियां और पत्नी कब्रिस्तान पहुंच गई है। शाइस्ता के आने की संभावना थी लेकिन वह नहीं पहुंची है। कब्रिस्तान के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ को जब पुलिस रेग्युलर चेकअप के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी। उसी समय मीडिया कर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने सरेडंर कर दिया। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले मे अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि अतीक और अशरफ को तीन-तीन गोलियां लगी हैं। दोनों के शरीर में एक एक गोली फंसी मिली। एक गोली अतीक के सिर में, एक कंधे पर और एक सीने में लगी है। पेट में व नाक पर कई छर्रे लगे हैं। इसी तरह अशरफ के सिर में एक, कंधे पर एक और पेट में एक गोली लगी है।
Tags
अपराध समाचार