प्रयागराज बहुचर्चित माफिया डॉन ब्रदर्स हत्याकांड: एसआईटी ने बांदा से लवलेश के तीन दोस्तों को उठाया
बांदा। माफिया डॉन अतीक और अशरफ के मर्डर केस एसआईटी ने कड़ा कदम उठाते हुए बांदा जिले से 3 लोगों को हिरासत में लिया है।एसआईटी ने बांदा से 3 लोगों को उठाया। आरोपी लवलेश तिवारी के 3 दोस्तों को उठाया। लवलेश तिवारी अतीक-अशरफ की हत्या का मुख्य आरोपी है। यह कार्यवाही एसआईटी इंस्पेक्टर की अगुवाई में की गई। एसआईटी ने लवलेश के तीनों दोस्तों को बांदा रेलवे स्टेशन से उठाया। एसआईटी की टीमें हमीरपुर और कासगंज भी पहुंच गई है। एसआईटी द्वारा अब तक की गई जांच मेें सामने आया है कि तथाकथित 3 पत्रकार लवलेश तिवारी को मीडिया की ट्रेनिंग दे रहे थे।
Tags
अपराध समाचार