एसडीएम और सीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
सुल्तानपुर। नगर पंचायत लंभुआ में सोमवार को एसडीएम बंदना पांडे एवं सीओ अब्दुस सलाम खान ने स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां की सुविधाओं और सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए लंभुआ एसडीएम बंदना पांडे ने कमर कस ली है। आज उन्होंने लंभुआ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह, सीओ अब्दुस सलाम खान, थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी और पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां पर सीसीटीवी, गाड़ियों के आवागमन की सुविधा तथा कमरों की स्थिति, पानी, बिजली आदि सुख सुविधाओं को जांचा परखा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लंभुआ नगर पंचायत में कुल 23 मतदान केंद्रों पर 11 मई को वोट डाले जाएंगे।
Tags
चुनाव समाचार