यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के खिलाफ हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, आज हाई कोर्ट में पेशी
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के खिलाफ वारंट जारी किया है। दुर्गा शंकर मिश्र वर्ष 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है। मुख्य सचिव व एसीएस वित्त की व्यक्तिगत पेशी के आदेश सीजेएस लखनऊ ने दोनों अफसरों को वारंट भेजा है। मुख्य सचिव और एसीएस वित्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट भेजा। हाईकोर्ट के आदेश से यूपी की ब्यूरोक्रेसी हिल गई है। वित्त सचिव और विशेष सचिव को रात में जमानत पर छोड़ा गया, लेकिन कल विशेष सचिव से लेकर मुख्य सचिव तक की पेशी इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल 11 बजे निश्चित की गई है। सभी की पेशी के हुक्म चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पैसा रोकने का मामले मे लिया गया है। बुधवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट बेहद गंभीर हुआ, 2 अफसर हिरासत में लिए गए थे। अफसर किसी तरह जमानत पर छूटे बड़े अफसरों को गुरुवार को हाईकोर्ट में बुलाया गया।
Tags
विविध समाचार