अलग-अलग स्थानों से तमंचा, कारतूस समेत दो गिरफ्तार
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना एवं पारा चौकी पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। पारा चौकी पुलिस ने हैधनकला तिराहे के हलियापुर थाना क्षेत्र के सैनी गांव निवासी संदीप सरोज पुत्र राम सुंदर को तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, पारा चौकी पुलिस ने अशरफपुर जाने वाली सड़क पर से लोहारिया मजरे सैनी गांव निवासी जयपाल पुत्र सत्य शरण को तमंचा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर, दारोगा धर्मदेव वर्मा, हेड कांस्टेबल पवन कुमार यादव, इंद्रेश यादव, विशाल यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।
Tags
अपराध समाचार