एनम सेंटर की नर्स की लापरवाही के चलते प्रसव पीड़ित महिलाओं को उठानी पड़ती है परेशानी
सुल्तानपुर। योगी आदित्यनाथ सरकार जहां महिलाओं को सुविधा मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में तैनात नर्स की लापरवाही के चलते प्रसव पीड़ित महिलाओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान मामता शुक्ला ने ग्राम पंचायत मेें बनें सेंटर में जनता को सुविधा मुहैया कराने का काम किया है तो वहीं पर सेन्टर में तैनात नर्स रेनू की लापरवाही से प्रसव के दौरान महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। डीह गांव निवासी सरजू प्रसाद अपनी पत्नी आशा को शाम को प्रसाव पीड़ा होने पर सेंटर पर लेकर आए, मौके पर नर्स रेनू मौजूद नहीं थी। फोन कर नर्सरी रुको बुलाया गया। पीड़ित महिला को अन्दर लेकर भर्ती किया। कुछ देर बाद महिला को गेट से बाहर निकाल दिया। कुछ समय बाद महिला ने एक मृत्यु बच्ची को जन्म दिया। महिला की हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग बल्दीराय लेकर गए जहां पर महिला का इलाज चल रहा है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार