अयोध्या में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी
अयोध्या में शुक्रवार शाम भीषण एवं सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बूथ नं चार पर ये हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद ट्रक बस के ऊपर पलट गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग बस में फंसे हुए हैं। आनन-फानन में दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी। फिलहाल इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। कुछ लोगों की जान जाने की भी बात सामने आई है, लेकिन पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। घटना की जानकारी पर पुलिस आनन-फानन मौके पहुंची है। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा जा रहा है।
Tags
विविध समाचार