महाराजा निषाद राज गुहय की जयंती मनाई गई

महाराजा निषाद राज गुहय की जयंती मनाई गई

केएमबी संवाददाता - दयानंद
 गोरखपुर। आजाद चौक के समीप स्थित महाराजा निषादराज मंदिर में बड़ी धूमधाम से निषादराज की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम भुआल निषाद जी रहे,उन्होंने सर्वप्रथम निषादराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इसी प्रकार से अन्य नेतागण और सामाजिक कार्यकर्ता तथा भारतीय अपना समाज पार्टी के लोग भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इसी क्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि रामभुआल निषाद ने कहा की निषादों को संगठित रहने की आवश्यकता है,कोई भी समाज तब तक संगठित नहीं रहता तब तक प्रगति हो पाना संभव नहीं है। साथ ही साथ समाज के बच्चों को शिक्षित करने की अपने समाज से अपील भी किया। इसी क्रम में बहुत से वक्ताओं ने संबोधन करते हुए निषाद समाज का प्रगति कैसे हो इस पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में वीरू साहनी ने समाज के बच्चों को शिक्षा देने पर विशेष बल दिया और कहा कि हर हाल में बच्चों को विद्यालय भेजकर शिक्षित किया जाए। बीच-बीच में कुछ वक्ताओं ने कविता तथा गीत के माध्यम से निषादराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा भारतीय संविधान की विशेषताएं गीत के माध्यम से बताया कि हमें संविधान में मिले अधिकारों से ही आज हम लोगों की दशा में जो सुधार हुआ है। अभी आगे बहुत संघर्ष करना है। इसी क्रम में भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने निषादराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की भारतीय अपना समाज पार्टी जाती पाती के भेदभाव से ऊपर उठकर सब को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। यदि किसी के साथ भी अन्याय होगा तो पार्टी सदैव उस को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी आज भी देश में बहुत सी समस्याएं है जिन का निदान होना बहुत ही आवश्यक है। इसी क्रम में भारतीय अपना समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र पांडे ने कहा भारतीय अपना समाज पार्टी समाज के शोषित वंचित दलित तथा किसी के साथ भी यदि कहीं कोई उत्पीड़न होता है तो उसके लिए न्याय दिलाकर संघर्ष करने वाली पार्टी है। कार्यक्रम में बहुत से नेता, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें अनंत लाल निषाद, राजन सिंह सूर्यवंशी, डॉ सुरेश चंद्र पांडे, अभिजीत पासवान, महेंद्र दास महाराज, सुनील गुप्ता, महेंद्र विश्वकर्मा एवं जयसिंह आदि लोगों की उपस्थिति रही।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال