तिहाड़ जेल में गैंगवार: दिल्ली के गैंगस्टर एवं लॉरेंस बिश्नोई का खास प्रिंस तेवतिया की चाकू से गोदकर हत्या
दिल्ली। तिहाड़ जेल में शुक्रवार को गैंगवार में लॉरेंस बिश्नोई के खास गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया का मर्डर हो गया। उसे चाकू के कई वार लगे थे और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। जेल प्रशासन ने इस मामले में न्यायिक जांच आदेश कर दी है। उसे चाकू से 5-7 वार लगे थे।गैंगवार तिहाड़ की जेल नंबर 3 में शाम 5 बजे हुआ। तिहाड़ जेल की पुलिस दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में घायल प्रिंस तेवतिया समेत कुल 5 कैदियों को लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दिल्ली का दाऊद कहे जाने वाला टॉप गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथी प्रिंस तेवतिया की जेल में रोहित चौधरी गैंग से झगड़े के बाद हत्या हुई। प्रिंस पर दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या, कातिलाना हमले, जबरन वसूली समेत कुल 15 केस दर्ज हैं। मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी गैंग से उसकी अदावत चल रही थी। उसने नॉर्थ इंडिया के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा से हाथ मिलाया था।
Tags
अपराध समाचार