गोमती नदी के ओदरा में बने पुल में एक बार फिर दरार पड़ने से मची खलबली
सुल्तानपुर। गोमती नदी पर ओदरा में बाईपास पर बने पुल पर फिर दरार देखी गई। अभी कुछ दिन पहले ही इस पुल की मरम्मत कराई गई थी लेकिन मरम्मत के कुछ दिन बाद ही इस पुल पर दरार दिखने से खलबली मच गई। मालूम हो कि गोमती नदी का यह पुल अयोध्या प्रयागराज बाई पास पर बना है। इस पुल से हजारों की संख्या में वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। ऐसे में एक बार फिर पुल में दरार बढ़ने से राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।
Tags
विविध समाचार