अज्ञात कारणों से लगी आग ने किसान की तैयार फसल कटने से पहले ही जलाकर किया राख
सुल्तानपुर। थाना बंधुआ कला अलीगंज बाजार गल्ला मंडी के निकट खेतों में अज्ञात कारणों से आग लगने से किसान की गाड कमाई जलकर खाक में बदल गई। थाना बंधुआ कला के अलीगंज बाजार गल्ला मंडी के निकट मोहम्मद रफीक के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लगने से किसान की फसल कटने से पहले ही अग्नि देव की भेंट चढ़ गई। आग लगते ही हवा के झोंकों ने आग को बेकाबू कर दिया जिससे देखते ही देखते आठ से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतों में लगी आग को देखते ही स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस को सूचना दी लेकिन जब तक फायर की गाड़ी पहुंचती तब तक पूरा मैदान जलकर राख हो गया। वही फायर के पहुंचते ही स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग और विकट रूप न ले या आसपास के खेतों में चिंगारियां न पहुंचे इसके लिए छिड़काव किया जा रहा है।
Tags
विविध समाचार