भाजपाइयों ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में झांकी पूरी ताकत
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ रखा है। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में भी कानून को लेकर विपक्ष को घेरने में लगी है। अभी हाल में मारे गए माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ़ की कार्रवाई के एजेंडे को धार देने में लगे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ की मानें तो बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रचार की शुरूआत की। उन्होंने विकास और राष्ट्रवाद के साथ माफियाओं की दुर्दशा का बखान किया था। वहीं नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि हम तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बताए मार्ग पर चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा बताते हुए प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था पर ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि आज यूपी में माफिया पर दो आंसू बहाने वाले भी नहीं बचे हैं। यूपी में माफिया का ढोलक बजाकर रसातल में पहुंचाने का काम किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अब उपद्रव नहीं, उत्सव हमारी पहचान है, माफिया नहीं, महोत्सव हमारी पहचान है। उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा, ''2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता। अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है, पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे होते थे, पहले शोहदों का आतंक रहता था और बेटियां घर से निकलने में डरती थी और आज उत्तर प्रदेश में भयमुक्त माहौल है।
Tags
चुनाव समाचार