नगर पंचायत पयागपुर चेयरमैन के लिए सत्यवती मिश्रा ने नामांकन किया दाखिल
बहराइच। पयागपुर में नगर निकाय चुनाव के चौथे दिन नगर पंचायत पयागपुर में अध्यक्ष पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सत्यवती मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।शुक्रवार को बाबा रामप्रकाश की तपोस्थली से सत्यवती मिश्रा के समर्थन में नामांकन के लिये हजारों महिलाओं का हुजूम तहसील परिसर के लिये रवाना हुआ। बाबा रामप्रकाश की जय, सत्यवती मिश्रा जिंदाबाद के नारों के साथ काफिला धर्मनगर कांधी कुइयाँ के रास्ते बस स्टॉप होते हुये तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी के नामांकन कक्ष पहुँचा, जहाँ पर एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार को उन्होंने नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन जुलूस में महिलाओं द्वारा लगाये गये गगनभेदी नारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा। जुलूस में पुरुषों की भगीदारी न होकर महिलाओं का जनसैलाब उमड़ा जो क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। नामांकन के दौरान भारी संख्या में महिलाओं का शामिल होना अपने आप में आश्चर्यजनक है। पहली बार किसी नामांकन में इतनी विशाल संख्या में महिलाओं की मौजूदगी पायी गयी, जिसमे उनके जोश और जज्बे को देखकर लोगों ने महसूस किया कि अपना नेता चुनने में अब महिलाये भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। चिकित्सा सेवा से जुड़ी रहीं सत्यवती मिश्रा की लोकप्रियता का अंदाज़ा उनके नामांकन जुलूस को देखकर ही लगाया जा सकता है।नामांकन के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये सत्यवती मिश्रा ने कहा कि अब तक का जीवन आपलोगों की सेवा में बीता है,अंतिम सांस तक ये सिलसिला कायम रहेगा। आप सभी का सहयोग मिला तो नगर पंचायत में व्याप्त भ्र्ष्टाचार का अंत होगा, नगरवासी खुशहाल होंगे, विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर माण्डवी, पूर्णिमा, शशिकला, अंजू, कोमल, पायल, बिंदू, पूनम, सोनम, कविता, रानी, विमला, निशा, कान्ति, रेखारानी, कुसुमलता, ज्ञाना देवी सहित सैकड़ों महिलाये मौजूद रहीं।
Tags
विविध समाचार