अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
सुलतानपुर। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला दिया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली नगर के पयागीपुर चौराहे पर यह दर्दनाक घटना हुई। अनियंत्रित ट्रक ने रामगंज निवासी बाइक सवार राजेश मौर्य युवक को कुचल दिया। मृतक केनौरा पालीटेक्निक में था संविदाकर्मी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजेश मौर्य अमेठी जिले के रामगंज बाजार का रहने वाला था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की।