विपक्षियों के दबंगई के चलते अपनी ही जमीन पर निर्माण नहीं कर पा रहा पीड़ित
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। विपक्षियों के दबंगई के चलते अपनी ही जमीन पर निर्माण नहीं कर पा रहा पीड़ित। मामला सदर तहसील गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज टांटिया नगर का है जहां पीड़ित विपक्षियों की दबंगई के चलते अपनी जमीन पर निर्माण नहीं कर पा रहा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित समर बहादुर ने बताया ग्राम सैफुल्लागंज टांटिया नगर स्थित गाटा संख्या 1814 व 1813/22/72 उनकी पत्नी रीता देवी के नाम संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज है। जिसमें विपक्षियों द्वारा उक्त भूमि के संबंध में एक वाद दायरा उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय में दाखिल किया गया था। जिसको दिनांक 2-7 -2022 को उप जिलाधिकारी द्वारा खारिज कर दिया गया। तथा टीम गठित करके पैमाइश का आदेश दिया गया। दिनांक 17-10- 2022 को नायब तहसीलदार सदर कानूनगो लेखपाल द्वारा पैमाइश की गई इस दौरान पीड़ित की भूमि पर पत्थर नसब करके कब्जा भी दिलाया गया। इसके पश्चात उप जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार सीमांकन आख्या की पुष्टि की गई और इसमें राजस्व टीम द्वारा बताया गया। कि मौके पर पत्थर नसब की कार्यवाही की जा चुकी है। जिसके उपरांत पीड़ित समर बहादुर द्वारा अपनी जमीन पर 6 फुट बाउंड्री वाल भी कर लिया गया। लेकिन इसके बाद भी गांव के विपक्षी कैलाशी, पत्नी, मनोहर, व प्रेमपति पत्नी राधेश्याम, ज्ञानवती पत्नी, विजय श्याम, व राधेश्याम, आदि लोग पीड़ित की मां को सरकार की तरफ से मिले प्रधानमंत्री आवास बनने से जबरन मना कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों को हल्का लेखपाल द्वारा भड़काया जा रहा है। लेखपाल के बहकावे में आकर विपक्षी हमारी मां के नाम आए आवास हो हमारी जमीन पर नहीं बनने दे रहे हैं। इस संबंध में हल्का लेखपाल से वार्ता की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा उस जमीन से हमारा क्या लेना देना है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं।
Tags
विविध समाचार