दृष्टिहीन जनों को ज्योति देगा रेलवे अस्पताल गोरखपुर
गोरखपुर। ललित नारायण मिश्र रेलवे अस्पताल गोरखपुर आंखों की जांच और ऑपरेशन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही दृष्टिहीन जनों को रोशनी भी देगा, यह पुनीत कार्य अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कार्निया प्रत्यारोपण के द्वारा किया जाएगा। इसकी व्यवस्था लगभग पूरी होने को है, इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है, रेलवे प्रशासन और बोर्ड की स्वीकृति मिलते ही रेल कर्मियों और उनके स्वजन को इसका लाभ मिलने लगेगा। इस अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन नई तकनीक का प्रयोग करके आरंभ हो चुका है। इस प्रयोग से मरीज को दूर और पास के लिए चश्मे की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ऑपरेशन के बाद वह बिना चश्मे के अपना कार्य कर सकता है। इसके अतिरिक्त मरीजों की रेटीना से संबंधित बीमारियों का उपचार भी शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त कुछ नई मशीनों की भी व्यवस्था किया गया है। रेलवे अस्पताल के पैनल में गोरखपुर का एक तथा दिल्ली के तीन निजी अस्पताल शामिल हैं। यहां से रेफर के बाद इन अस्पतालों में रोगियों का कैशलेस इलाज हो सकेगा।
Tags
स्वास्थ्य समाचार