शासन के आदेश के अनुपालन में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली को वीडिओ दुबेपुर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
केएमबी ब्यूरो रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। शासन के
आदेश के अनुपालन में विकास खण्ड दूबेपुर की ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली को ब्लॉक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर डॉ0 संदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर के छात्र ग्राम पंचायत दूबेपुर ,दूबेपुर बाजार सहित पूरे मितई होते हुए अभिभावकों व बच्चों को स्कूल जाने के लिए शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। बच्चे आधी रोटी खाएंगे ,स्कूल जरूर जाएंगे। एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा। हम सबने यह ठाना है स्कूल जरूर जाना है आदि नारों के साथ उत्साहित होकर रैली में प्रतिभाग किया।रैली में एसआरजी तनुजा पाण्डेय एआरपी क्रमशः गरिमा चौरसिया पंकज सिंह डॉ0 जलालुद्दीन आलोक सिंह राघवेंद्र सिंह नोडल शिक्षक संकुल क्रमशः बजरंग यादव रमेश तिवारी प्रदीप श्रीवास्तव राजनाथ मिश्रा सुजीत सिंह सत्येन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक शिव बहादुर सिंह प्रतिमा यादव समस्त स्टाफ चंद्र प्रकाश राकेश इरफान आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार