सांसद एवं विधायक ने जल जीवन योजना के तहत भूमि पूजन एवं कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

सांसद एवं विधायक ने जल जीवन योजना के तहत भूमि पूजन एवं कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

केएमडी ब्यूरो श्री राम विश्वकर्मा

 पयागपुर, बहराइच। शनिवार को नगर पंचायत अंतरगत 18 करोड़ की लागत से संचालित जल जीवन मिशन के लिए भूमि पूजन और नगर पंचायत कार्यालय के भवन का सांसद बृज भूषण शरण सिंह और विधायक सुभाष त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश पांडेय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि  कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यक्रम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार में दूनी गति से विकास कार्य हुए हैं। भाजपा सरकार ने गरीबों के हितों की चिंता की है और उनकी जीवनशैली में सुधार लाने का काम किया है। पूर्ववर्ती सरकारों में विकास सिर्फ सत्ताधारी लोगों के जिलों तक ही सीमित था जबकि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार किया गया है। अयोध्या से लेकर बहराइच तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि पयागपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से क्षेत्र के लोगों का विकास तेजी से हुआ है। लगभग 1600 लोगों को पक्का घर मिलने का सपना साकार हो सका है। तीसरी किस्त जारी हो रही है शीघ्र ही और लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यह गौरव का विषय है कि पूरे प्रदेश में 7 क्षेत्र को आदर्श नगर पंचायत के तहत चयनित किया गया है जिसमें पयागपुर क्षेत्र का नाम है। पयागपुर को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलने से विकास कार्य तेज होंगे। उन्होंने पयागपुर नगर पंचायत की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि तमाम प्रमुख चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाई गई है। इसके लिए इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ रोड लाइट लगाई गई है। इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण किया गया है। शीघ्र पयागपुर में बारात घर का निर्माण किया जाएगा ।इसके अलावा विभिन्न चौराहों पर प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। अब नगर पंचायत पयागपुर आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलने से विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने 108 किलो की फूल की माला से सांसद एवं विधायक का स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी पूर्व प्रमुख पयागपुर पप्पू सिंह, बसंत कुमार सिंह, आनंद बिहारी शुक्ला, हरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम पयागपुर  दिनेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बालमुकुंद मिश्रा समेत सभी मंडल अध्यक्ष भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नगर क्षेत्र के लोग जिनमे बड़ी संख्या में महिलाएं थी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال