एनकाउंटर में ढेर हुए असद एवं गुलाम का देर रात हुआ पोस्टमार्टम, कराई गई वीडियोग्राफी
झांसी। प्रशासन ने देर रात मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों का पैनल बनाया। देर रात 1:30 बजे दोनों के शव का पोस्टमार्टम शुरू किया गया। मेडिकल कॉलेज के बाहर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल तैनात था। यूपी एसटीएफ के हाथों ढेर हुए माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का शव गुरुवार को दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने से पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो सका। पहले प्रशासन को जानकारी मिली कि असद के परिजन उसके शव को लेने आ रहे हैं, लेकिन देर रात तक वे झांसी नहीं पहुंच सके थे। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। मेडिकल कॉलेज में सीओ सिटी राजेश राय, नवाबाद थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
Tags
अपराध समाचार