गाजीपुर से बङी खबर: SDM कासिमाबाद का सरकारी आवास में मिला शव, बेड पर पड़ी थी डेड बॉडी
गाजीपुर में कासिमाबाद तहसील के SDM वीर बहादुर यादव का मंगलवार को सरकारी आवास में शव मिला है। बॉडी कमरे में बेड पर पड़ी हुई थी। सुबह SDM जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो उनके अर्दली ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिला तो वह घबरा गया। तुरंत ऑफिस के सीनियर अफसरों को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर अफसर पहुंच गए।सीनियर अफसरों ने कमरे की खिड़की का दरवाजा किसी तरह से खोला। अंदर देखा तो बेड पर वह अचेत हालत में पड़े थे। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। तुरंत डॉक्टर को मौके पर बुलाया। डॉक्टर ने जांच करने के बाद SDM को मृत घोषित कर दिया। एसडीएम वीर बहादुर यादव 2015 बैच के PPS अधिकारी थे। 2 अक्टूबर 2022 में उनका ट्रांसफर कासिमाबाद तहसील हुआ था। SDM की मौत की सूचना मिलते ही DM, SSP मौके पर पहुंच गए। डीएम ने SDM आवास का गेट बंद कर दिया है। पुलिस कमरे की जांच कर रही है। SDM की उम्र 45 साल बताई जा रही है। वह सोमवार की रात तक पूरी तरह ठीक थे। उनको कोई दिक्कत नहीं थी। ऐसे में क्या हुआ। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Tags
विविध समाचार