डिप्टी सीएम ने नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का किया लोकार्पण

डिप्टी सीएम ने नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का किया लोकार्पण

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद

सुलतानपुर 30 मई। उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, उ0प्र0 ब्रजेश पाठक द्वारा नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर का उदघाटन व लोकार्पण कार्यक्रय विधि विधान के साथ पूजन अर्चन व फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।उपमुख्यमंत्री का भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायकगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा पुष्प अर्पित कर विधि विधान के साथ नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण कर अवलोकन किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान डिस्पेन्सरी हाॅल, ट्रीटमेन्ट रूम, एम.ओ. रूम, फार्मासिस्ट रूम, बेडेड वार्ड, फीजियोथैरेपी वार्ड सहित कई अन्य वार्डों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि संयुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर के उद्घाटन से आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाएं जो बड़े हॉस्पिटल में होनी चाहिये वह सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी लोगों को दवाओं की उपलब्धता निःशुल्क सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं, जिससे जनता बेहतर स्वास्थ्य लाभ उठा सकेगी। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत बिरसिंहपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर के अनुसूचित जाति बस्ती में भ्रमण व निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के जंगली पुत्र भगेलू, रामदौर पुत्र जंगली, रीता देवी पत्नी रामदौर, विकास कुमार, अंजू देवी, संतोष कुमार आदि के साथ भोजन ग्रहण किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक जयसिंहपुर, विधायक कादीपुर द्वारा भी भोजन ग्रहण किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा परिवार के साथ भोजन ग्रहण किया गया।जिलाधिकारी द्वारा परिवार को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर डाॅ0 संतोष कुमार, नायब तहसीलदार जयसिंहपुर संध्या यादव को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, चिकित्सक डाॅ0 आदित्य दूबे सहित समस्त मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال