थम गया नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार प्रसार अभियान, 11 मई को होंगे मतदान
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुलतानपुर। नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान का प्रचार प्रसार आज 9 मई दिन मंगलवार को शाम 5:00 बजे समाप्त हो गया। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं। हर कोई मतदाताओं को लुभाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। मतदाता है कि मुंह खोलने को तैयार नहीं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल व कांग्रेस पार्टी के वरुण मिश्रा में सीधी टक्कर होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टियां अपने लोक लुभावने वादों से वोटरों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में जोर शोर से लगी रहीं। शाम 5 बजे प्रचार समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशी केवल जनसंपर्क के माध्यम से ही मतदाताओं तक पहुंच सकेंगे। नगर पालिका क्षेत्र में जहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वरुण मिश्र को सभी जातियों एवं विभिन्न संगठनों का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए कई संगठन व पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ मैदान में नजर आ रहे हैं। अगर हम सूत्रों की माने तो अन्य सभी बड़ी पार्टियां इस चुनावी जंग में लड़ाई से बाहर होती नजर आ रही हैं। फिलहाल यह तो आने वाली 13 तारीख को ही पता चल सकेगा की जनता जनार्दन किसको ताज पहनाती है। यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए 11 मई को नौ मंडलों के 38 जिलों में वोट डाले जाएंगे।
Tags
चुनाव समाचार