23 मई को होगा बाबा कलन्दर शहीद रहमतुल्लाह अलैह क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बाबा कलन्दर शहीद रहमतुल्लाह अलैह क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 23 मई को होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी सैफुल्लागंज बाजार में ,रब्बर हाशमी, उर्फ, मोईद, के नेतृत्व में बाबा कलंदर शहीद मजार के मैदान में बाबा कलंदर शहीद रहमतुल्लाह अलैह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन 23 मई दिन मंगलवार को शाम 4:00 बजे किया जाएगा। टूर्नामेंट के संयोजक रब्बन हाशमी ने बताया मुख्य अतिथि बी पी सिंह सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी पश्चिम बंगाल के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया जाएगा। रब्बन हाशमी ने बताया टूर्नामेंट 23 मई से लेकर 4 जून तक चलेगा 4 जून दिन रविवार को शाम 3:00 टूर्नामेंट का समापन किया जाएगा जो भी टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती हैं जल्द से जल्द अपनी एंट्री अवश्य करवा लें प्रथम विजेता टीम को 25000 व उपविजेता टीम को 15000 का पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही मैच के फाइनल विजेता टीम के 12 खिलाड़ियों को रब्बन हाशमी द्वारा झारखंड या दिल्ली में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
Tags
खेल समाचार