बहुप्रतीक्षित विरसिंहपुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय का डिप्टी सीएम आज 30 मई शाम 5:45 बजे करेंगे उद्घाटन
सुलतानपुर। सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के पूर्व में जारी किए गए प्रोटोकॉल में परिवर्तन कर मिनट टू मिनट भ्रमण कार्यक्रम जारी किया गया है। डिप्टी सीएम मंगलवार 30 मई 2023 को अपराह्न 4:30 बजे अमेठी से सुलतानपुर बार्डर धम्मौर पहुंचेगे। जहां जिलाध्यक्ष डा. आरए वर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। वहां से डिप्टी सीएम सीधे शाम 4:45 बजे लोक निर्माण विभाग निरीक्षण ग्रह जाएंगे। इसके बाद 5:00 बजे सर्किट हाउस से विरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। डिप्टी सीएम 5:45 बजे विरसिंहपुर में 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री 6:20 बजे बिरसिंहपुर स्थित अनुसूचित जाति बस्ती का भ्रमण करेंगे। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया डिप्टी सीएम 6:00 बजे के बजाय 7:30 बजे पयागीपुर स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पहुंचकर जनपद के जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों व विचार विचार परिवार के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम शाम 8:30 बजे पुलिस लाइन सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे। डिप्टी सीएम 9:30 लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। डिप्टी सीएम 31 मई बुधवार को प्रातः 8:45 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज दुबेपुर व जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर का निरीक्षण करेंगे।जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम 10:00 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन सुल्तानपुर पहुंचेंगे और वहां से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई पट्टी अकबरपुर, अंबेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार