नेहरू युवा केन्द्र,उत्तर पूर्व दिल्ली के मिशन लाईफ व कैच द रेन फेज-3 कार्यक्रम में भेंट की ठण्डे पानी की मशीन
केएमबी सौरभ शर्मा
नई दिल्ली।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र, उत्तर पूर्व दिल्ली द्वारा थाना आनंद विहार में सम्मान फाउण्डेशन के सहयोग से मिशन लाईफ व "कैच द रेन फेज-3" कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण व संवर्धन अभियान के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 युवा प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी एस के बब्बर ने की व संचालन फाउण्डेशन के संस्थापक गौरव तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी सुभाष आहुजा, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी आनंद विहार हरिकेश गाबा, मजदूर एकता समिति के अशोक टाँक, आकाशवाणी दिल्ली से हेमलता एवं नीरज शर्मा उपस्थित रहे। एस के बब्बर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व मिशन लाईफ में पर्यावरण के लिए जीवन शैली व कैच द रेन फेज-3 में जल संरक्षण व संवर्धन अभियान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन लाईफ में पर्यावरण के लिए हमें क्या करना आवश्यक है और किस प्रकार अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए तथा कैच द रेन फेज-1 व 2 में आयोजित की गई गतिविधियों की सफलता के कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सुभाष आहुजा ने तपसभरी गर्मी से राहत दिलाने के लिए सम्मान फाउण्डेशन को ठण्डे पानी की मशीन भेंट की एवं जल संरक्षण व संवर्धन के लिए पोस्टरो का विमोचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा युवाओं को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में गौरव तिवारी ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया व युवाओं को आगे आकर देशहित में कार्य करने और भविष्य में होने वाली जल की विकराल समस्या से रूबरू करते हुए जल संरक्षण व संवर्धन के लिए व मिशन लाईफ के लिए आह्वान किया। सभी अतिथियों ने शपथ करवाई। कार्यक्रम में जल विषयों के साथ-साथ मिशन लाईफ एवं मोटा अनाज खाद्यान के बारे में जानकारी दी गई व पम्पलेट बांटे गए। कार्यक्रम में कुमारी माही, हेमलता, प्रवीण व अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।
Tags
विविध समाचार