बीआरडी मेडिकल काॅलेज़ के सुप्रसिद्व चर्म,गुप्त एंव कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डाॅ.एसके ओझा 10 दिसंबर को होगें शहर में
केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर। बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के कुष्ठ,चर्म एवं गुप्तरोग विशेषज्ञ डाॅ.एसके ओझा रविवार 10 दिसंबर को शहर के सब्जी मंडी़ स्थित विक्रम पाॅली क्लीनिक पर आ रहे हैं,मरीजो़ की सुविधा के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है,जिसपर मरीज अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें,जिससे उन्हें उनके क्रम की जानकारी दी जा सके,डाॅ.एसके ओझा के द्वारा अन्य सुविधाओं में हेयर ट्रांसप्लांट,पीआरपी एवं लेजर पद्ति पर भी मरीजो़ का ईलाज कराया जाएगा। प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष सुविधाओं में
1-हेयर ट्रांसप्लांट
2-पीआरपी
3-लेजर स्पेशलिस्ट
4-चर्मरोग,गुप्त रोग
5-कुष्ठ रोग
आवाश्यक। सूचना मरीजो़ से निवेदन है की कृपया शांतिपूर्वक अपने क्रम का इंतेजार करें,क्रम आने पर आपको डाॅक्टर के पास भेजा जाएगा।मरीजो़ की सुविधा के लिए दिए गए मोबाइल 9919311411 पर रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें,जिससे मरीजो़ को उनके क्रम की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके
Tags
स्वास्थ्य समाचार