9 मई को बांदा जिले मे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेगे विशाल जनसभा को संबोधित, भाजपाई हुए गदगद
वर्तमान में चल रहे नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बांदा नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती मालती गुप्ता बासू की जीत को सुनिश्चित करने के साथ जिले की अतर्रा नगर पालिका, नगर पंचायत मटौध, नगर पंचायत तिन्दवारी, नगर पंचायत बिसण्डा, नगर पंचायत बबेरू, नगर पंचायत नरैनी, नगर पंचायत ओरन के भाजपा प्रत्याशियों भारी मतों से नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष व चेयरमैन पद पर आसीन करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश से विशाल जनसभा को हमारे प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री योगी आदित्य नाथ जी आगामी 09.05.2023 को समय दोपहर 12ः00 बजे, स्थान डी0एम0कालोनी स्थित जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगें। अतः आप सभी भाजपा परिवार पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं, समर्थकों व देवतुल्य जनताजनार्दन से सादर अनुरोध है कि इस विशाल जनसभा में पहुच कर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के ओजश्वी विचारों व कथनों को सुनकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में दिनांक 11.05.2023 को मतदान कर अपना अपार जन समर्थन देने के सहयोगी बने, जिससे जिले की नगर पालिका व नगर पंचायतों में इमान्दार, कर्मठ, लगनशील और विकास की सोच रखने वाले ऐसे भाजपा प्रत्याशी आपकी 5 वर्षो तक सार्थक मद्द कर सके, केन्द्र से बह रही विकास की धारा प्रदेश से होते हुए नगर पलिका व नगर पंचायतों तक अविरल बह सके।
Tags
चुनाव समाचार