बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप
जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र की गोविंदम चौकी में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। सिपाही की हत्या से हड़कम्प मच गया है। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. ईरज राजा, फोरेंसिक टीम, एसओजी व सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी।रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा जिले के थाना बलदेव के ग्राम चौरम्बर निवासी भेदजीत सिंह (40) यहां उरई कोतवाली में कांस्टेबल पद पर तैनात थे। मंगलवार की रात वह गोविंदम चौकी के पास अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब 2:30 बजे बाइक से आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही सिपाही की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सिपाही ड्यूटी पर था। इस बीच, सिपाही ने संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने हमला कर दिया।अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार