एक ही गांव के दो लोगों की नदी में डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम
बल्दीराय सुल्तानपुर। एक ही गांव के दो लोगों की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई जिससे गांव में कोहराम मच गया। बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर चौकी के पुनियारा गांव मजरे ब्राहिमपुर गांव के गोलू निषाद पुत्र राजू निषाद उम्र लगभग आठ वर्ष कल शाम को नदी में नहाने उतरा अचानक गहरे पानी में चला गया जब तक परिजन उसको निकालने का प्रयास करते तब तक उसकी मौत हो गई गोलू का स्वास्थ्य भी सही नहीं रहता था उसको कुछ दौरे की बीमारी थी देर शाम पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आज सुबह राधेश्याम उम्र 45 वर्ष पुत्र हरीराम नाव पर बैठकर नदी के उस पार गया उधर से वह पानी में घुस कर वापस गांव की तरफ आ रहा था लोगों ने बताया की वह शराब के नशे में था अचानक बीच नदी में वह डूबने लगा जब तक गुहार सुनकर आसपास के लोग उसको बचाने का प्रयास करते तब तक काफी देर हो गई थी आनन-फानन में परिजन लेकर कुड़वार अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज आर के ओझा मौके पर हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचे थाना इंचार्ज अमरिंदर सिंह ने बताया की पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। सूचना मिलते ही एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार घनश्याम भारतीय थाना इंचार्ज अमरिंदर सिंह चौकी इंचार्ज आरके ओझा मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
Tags
विविध समाचार