केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जिले में आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव को लेकर जिले के सर्कस ग्राउंड में एक चुनावी सभा का संबोधन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन हर बिंदुओं पर सजग एवं सतर्क है। जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डेलीपैड से सभास्थल का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी प्वाइंट व यातायात व्यवस्था को जाँचा गया तथा वाहन पार्किंग से लेकर जनसभा की भीड की देखरेख हेतु ड्रोन से निगरानी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नगर व अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गये। निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों व कर्मचारियों की सभागार में गोष्ठी की गयी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर बिंदु पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Tags
विविध समाचार