कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच ने दिया प्रवीन अग्रवाल को समर्थन, सभी वर्ग के व्यापारियों का प्रवीण को मिल रहा समर्थन
सुल्तानपुर। जनपद का प्रतिष्ठित व्यापारिक संगठन काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच नगर निकाय चुनाव 2023 में अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल को दिया। नगर के मारवाड़ी धर्मशाला में नगर निकाय चुनाव के संबंध में एक बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संचालन हितेश मिश्रा ने किया। बतौर अतिथि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, प्रवीन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अशोक कसौधन मौजूद रहे। मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने पानी, रोड लाइट, सड़क, ठेले गुमटी वाले व्यवसायियों को उचित स्थान, पालिका द्वारा आवंटित दुकानों के अत्यधिक किराया वृद्धि पर पुनर्विचार, वाटर हाउस टैक्स के किराया वृद्धि पर पुनर्विचार, नगर के व्यापारी क्षेत्रों में आधुनिक शौचालय का निर्माण और व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निवारण कराने के संबंध में सभा को सम्बोधित करते हुए मंच का समर्थन पत्र नगर भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल को सौंपा। मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष बलदेव सिंह ने अपील की नगर निकाय चुनाव के मतदान प्रतिशत में सुलतानपुर को प्रथम स्थान दिलाना है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल ने कहा कि काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच की तरफ से जो भी सुझाव मिले हैं उस पर पूरा खरा उतरूंगा और समर्थन पत्र स्वीकार करते हुए मंच का आभार व्यक्त किया। सभा को मंडल अध्यक्ष अशोक कसौधन, विधिक सलाहकार बृजेश नारायण सिंह नगर अध्यक्ष रवि सोनी ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश खत्री, राजेंद्र जयसवाल, विजय टंडन, संतोष जायसवाल, नगर अध्यक्ष रवि सोनी, हरिशंकर गुप्ता, मनोज जैन, हर्ष सिंह, इन्दर कनोडिया, विश्वनाथ बरनवाल, विजय गुप्ता, रमेश वर्मा, हनुमान त्रिपाठी, अश्वनी वर्मा, शुभम अग्रहरी, अमित कुमार, आशीष गुप्ता, अशोक कुमार दिव्या, प्रशांत शरण, सुनील शर्मा, रितेश खेतान, दिनकर सिंह, राजेश पाठक, ऋषि खन्ना, मनोज श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, संजय, अजादार आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार